टीबी रोगियों को नहीं मिल पा रही दवा
आस की सचिव हेमलता बहन ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखी चिटठी
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। टीबी रोगियों को पिछले तीन माह से समुचित दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं। आस की सचिव हेमलता बहन ने राज्य को स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत को इस संबंध में चिटठी लिखी है।
टीबी से मुक्ति के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक अभियान चला रही हैं। इस बीच एक हैरान करने वाली सूचना है कि टीबी मरीजों को समुचित दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इससे टीबी मुक्त भारत कैसे बनेगा समझा जा सकता है।
पिछले दो दशक से टीबी रोगियों की बेहतरी के लिए काम कर रही संस्था आस की सचिव हेतलता बहन ने इस पर विस्तार से प्रकाश डाला है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को भेजे ज्ञापन में उन्होंने समस्या पर विस्तार से प्रकाश डाला है।
बताया कि पिछले कुछ सालों से एक-दो माह अचानक टीबी की जरूरी दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं। इस वर्ष तीन माह से दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं। इससे टीबी रोगियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके परिजन परेशान हैं।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए मुश्किल हो रही है। उत्तराखंड के एनटीईपी के तहत मिलने वाली कई दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।
पूरी तरह से एनटीईपी पर निर्भर एमडीआर-टीबी रोगियों के दवा न मिलने से और मुश्किल हालात पैदा हो गए हैं। उन्होंने दवा न मिलने की बड़ी वजह खरीद और आपूर्ति श्रंखला प्रबंधन प्रणाली में सुधार की जरूरत बताई।