निर्मल आश्रम अस्पताल में चार नई वातानुकूलित ओपीडी का लोकार्पण

निर्मल आश्रम अस्पताल में चार नई वातानुकूलित ओपीडी का लोकार्पण
Spread the love

गुणवत्ता युक्त चिकित्सकीय सेवाओं प्रदान करने में अव्वल

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम अस्पतान में चार नए वातानुकूलित ओपीडी का शुभारंभ हो गया। इसके अलावा नवीनतम मॉडल की अल्ट्रासाउंड मशीन का भी लोकार्पण किया गया।

निर्मल आश्रम अस्पताल, ऋषिकेश समाज के हर वर्ग को गुणवत्ता युक्त चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभा रहा है। अस्पताल ने अपने रेडियोलोजी डिपार्टमेंट में एक और नवीनतम मॉडल की अल्ट्रासाउंड मशीन एवं विज़िटिंग सुपरस्पेशलिस्टस और स्पेशलिस्टस के लिए बनी 4 नई वातानुकूलित ओ.पी.डी का निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह महाराज ने किया। अस्पातल में कुल 10 विज़िटिग सुपरस्पेशलिस्टस और स्पेशलिस्टस चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहे है।

इस अवसर पर महंत बाबा राम सिंह जी महाराज ने कहा कि आश्रम परिवार के लिए मानवता की सेवा आत्मशांति प्राप्त करने का सशक्त साधन है। संत जोध सिंह जी महाराज ने बताया कि चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में निर्मल आश्रम परिवार ने चिकित्सालय, नेत्र संस्थान और विद्यालयों के जरिए समाज की सेवा का जो संकल्प लिया था उसे पूरा किया जा रहा है और उन्होंने यह आश्वासन दिलाया कि निर्मल आश्रम की सभी संस्थाएं भविष्य में भी इसी प्रकार जनमानस की सेवा में कार्यरत रहेंगी।

अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डा. अजय शर्मा ने बताया कि यह मशीन 3डी एवं 4डी अल्ट्रासाउंड करने में सक्षम है। इस आधुनिकीकरण के साथ अस्पताल ने अपनी अल्ट्रासाउंड की दरों में कोई भी वृद्धि नहीं की है और अस्पताल में सभी अल्ट्रासाउंड /सी.टी.स्कैन बाज़ार से कम दरों पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ उपलब्ध हैं।

इसके साथ ही अन्य जाँचें जैसे एन.सी.वी., ई.एम.जी., वी.ई.पी., ब्लिंक रिफ्लेक्स, ई.ई.जी., टी.एम.टी, ईको कार्डियोग्राफी, ओडियोमीटरी, टिम्पेनोमीटरी, स्पीच थैरेपी, यूरोफ्लोमीटरी भी उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर डॉ मो. शोएब, डॉ अमित अग्रवाल, डॉ अश्वनी कंडारी, डॉ रजत चौधरी, डॉ अंजु, डॉ जगमोहन सिंह राणा, डॉ हेमन्त कपुरुवान, डॉ अखलेश, सरदार करमजीत सिंह, प्रदीप बक्शी व शहर के अन्य जानेमाने व्यक्ति उपस्तिथित थे।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *