बगैर चिकित्सक के चल रहा मुनिकीरेती का होम्योपैथिक हॉस्पिटल
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकीरेती स्थित राजकीय होम्योपैथिक हॉस्पिटल छह माह से बगैर चिकित्सक के चल रहा है। इससे होम्योपैथी के कद्रदानों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।
होम्योपैथी को लेकर लोगों में भरोसा तेजी से बढ़ रहा है। लोग से पैथी से गंभीर रोगों का उपचार भी करा रहे हैं। उन्हें बगैर साइड इफेक्ट का इसका लाभ भी मिल रहा है। राजकीय होम्योपैथिक हॉस्पिटल की ओपीडी इसका प्रमाण है।
ऐसे में मुनिकीरेती स्थित राजकीय होम्योपैथिक हॉस्पिटल में छह माह से चिकित्सक की तैनाती न होने से क्षेत्र के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि विभाग ने नरेंद्रनगर में तैनात चिकित्सक को सप्ताह में तीन दिन मुनिकीरेती बैठने के निर्देश दिए हैं।
हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट लोगों को बेहतर उपचार और दवा देने का प्रयास भी करते हैं। डाक्टर गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार को बैठते भी हैं। मगर, सप्ताह के पहले तीन दिन लोगों को भटकना पड़ता है। लोगों की मांग है कि हॉस्पिटल में स्थायी डाक्टर की तैनाती की जाए।
जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा. पविता उनियाल ने बताया कि नरेंद्रनगर के चिकित्सक को तीन दिन मुनिकीरेती में बैठने के निर्देश दिए हैं। कहा कि जैसे ही जिले को चिकित्सक मिलेंगे मुनिकीरेती में प्राथमिकता के साथ तैनाती दी जाएगी।