राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. दो में होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर
![राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. दो में होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. दो में होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर](https://tirthchetna.com/wp-content/uploads/2024/10/homeopathy.jpg)
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। आयुर्विद्या कार्यक्रम के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. दो में होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा बांटी गई।
निदेशक होम्योपैथिक स्वास्थ्य सेवाएं देहरादून डॉ० जे०एल० फिरमाल जी व जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी देहरादून डॉ सरिता जोशी जी के निर्देशन में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, एस.पी. एस . हास्पिटल ऋषिकेश के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय न० – ॥, ऋषिकेश,ब्लाक डोईवाला जनपद देहरादून में आयुर्विद्या कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क एक दिवसीय होम्योपैथिक शिविर (आउटरीच एक्टिविटी) का आयोजन किया गया ।
शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा ० विनय कुड़ियाल द्वारा छात्र/ छात्राओं का स्वास्थ परीक्षण कर फार्मासिस्ट अनिल उनियाल द्वारा औषधि वितरण किया गया। साथ ही 30 छात्र /छात्राओं का स्वास्थ्य कार्ड बनाया गया।
लाइफस्टाइल व आहार बिहार से सम्बंधित .जानकारी दी गई साथ ही शिविर मे योग से सम्बन्धित जानकारी भी दी गई एवं छात्रों को होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति, दैनिक जीवनचर्या के साथ साथ घरेलू औषधियों से संबंधित जानकारी एवं जागरूकता हेतु स्टेन्डी,बैनर, पेनड्राइव एवं स्वास्थ्य पत्रिकाएं वितरित की गयी।
विद्यालय परिसर में 10औषधीय पौधों के औषधि गुणों को बताकर उनका विद्यालय परिसर मे रोपण भी किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। शिविर में डा० गौरव सिंह चौहान एवं संध्या चमोली का विशेष योगदान रहा। अन्त मे प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह चौधरी एवं स्कूल स्टाफ द्वारा आगन्तुक चिकित्सा टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।