जयंती पर याद किए गए होम्योपैथी के जनक डा. हैनीमैन

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। होम्योपैथी के जनक डा. सैमुअल हैनीमैन को उनकी 270 वीं जयंती पर याद किया गया। रूग्ण शरीर के उपचार को दिए गए उनके सिद्धांतों पर चर्चा की गई।
एसपीएस हॉस्पिटल परिसर स्थित गवर्नमेंट होम्योपैथिक चिकित्सालय में होम्योपैथी के जनक डा. सैमुअल हैनीमैन को उनकी 270 वीं जयंती पर याद किया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विनय कुड़ियाल ने होम्योपैथी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही होम्योपैथी की शुरूआत से लेकर इसको जन की सेवा में लाने के डा. सैमुअल हैनीमैन के योगदान पर प्रकाश डाला।
उन्होंने स्वस्थ और निरोगी काया के लिए होम्योपैथी दवाओं के उपयोग के तौर तरीकों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने होम्योपैथी चिकित्सालय में दूर-दूर से आ रहे लोगों को मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार के स्तर से होम्योपैथी चिकित्सालय में दवा से लेकर सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।
इस मौके पर आयोजित चिकित्सा शिविर का लोगों ने लाभ उठाया। करीब 110 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा दी गई। इस मौके पर ऑर्थोपेडिक सर्जन डा. रामकुमार, डा. अजय, डा. गौरव, एमएस यादव, फार्मेसिस्ट अरूण भटट, संध्या चमोली, प्रवेश रतूड़ी, मोहन चमोली आदि मौजूद रहे।