पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला में हेल्थ कैंप
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर ने चिकित्सकों ने छात्र/छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवा वितरित की गई।
मंगलवार को पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डा. अरूण शर्मा के नेतृत्व में डा. मोनिका यादव, फार्मेसिस्टम सोनिया राणा आदि ने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस मौके पर टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद नन्हें बच्चों को जरूरी दवा भी वितरित की। साथ ही स्वस्थ रहने के टिप्स बताए। इसके लिए स्वच्छता पर जोर दिया गया। डा. शर्मा ने बताया कि बच्चों में पेट में कीड़े, भूख न लगने, कान में समस्या मिले। सभी को दवा के साथ ही जरूरी सुझाव दिए गए।
इससे पूर्व स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी बडथ्वाल ने चिकित्सकों की टीम का स्कूल में स्वागत किया। उन्होंने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत समय-समय पर स्कूल के छात्र/छात्राओं के लिए स्वास्थ्य कैंप लगाया जाता है। ताकि बेहतर पढ़ाई, अच्छी सुविधाओं के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा सकें।
इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद रहे अभिभावों ने भी स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। इस मौके पर शिक्षक आशीष कुकरेती, अमरीश कुमार, पुष्पा भंडारी, एसएमसी की अध्यक्ष मंजू देवी आदि मौजूद रहे।