ढालवाला में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कल
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। सामाजिक कार्यकर्ता नीलम बिजल्वाण के सहयोग एवं सुरकंडा देवे डोली दरबार, ढालवाला के आशीर्वाद के आशीर्वाद से वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सात दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता नीलम बिजल्वाण ने बताया कि शनिवार को ढालवाला स्थित सुरकंडा देवी डोली दरबार परिसर में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मां सुरकंडा देव डोली उपासक अजय बिजल्वाण जी का आशीर्वाद रहेगा।
बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा और दवाइयां वितरित की जाएंगी। उन्होंने लोगों से शिविर का लाभ उठाने का आहवान किया।