गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में रक्तदान शिविर, 22 यूनिक रक्तदान
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में आयोजित रक्तदान शिविर में 22 यूनिट रक्तदान किया गया।
मंगलवार को कॉलेज एनएसएस इकाई के बैनर तले राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डा. आनंद सिंह उनियाल ने उदघाटन किया।ं 140 बार रक्तदान कर चुके हैं डा. उनियाल ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
बताया कि आखिर रक्तदान क्यों जरूरी है। इसको लेकर व्याप्त भ्रांतियों को भी उन्होंने दूर किया। रक्तदान पर डा. उनियाल के मोटिवेशन का ही असर रहा कि कॉलेज 382 छात्र /छात्राओं ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया। जिसमें 60ः छात्राओं ने स्वैच्छिक रक्तदान की इच्छा जताई ,किंतु आवश्यक जांच में 55ः छात्राएं हीमोग्लोबिन की कमी एवं अंडरवेट होने के कारण रक्तदान नहीं कर पाई ।
रक्तदान करने वालों में सत्येंद्र ,आयुष, रविंद्र बिष्ट, अनुभव ,कुश, नीतीश सती, अंकुश, साहिल गुसाई, राज ,हिमांशु, नवनीत केशव, कुमार मोहित कुमार, हिमांशु जोशी, करण ठाकुर ,नाजिया, तरुण रावत, कंचन राणा, आदित्य पांडे, प्रियांशु, प्रमुख रहे।
अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य एमपी नगवाल ने मुख्य अतिथि एस उनियाल एवं एन व एस व एस वके कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुक्ता डंगवाल एवं सिटी ब्लड बैंक के डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर डीएन तिवारी, आर एम पटेल, डीएस मेहरा, डा. कुलदीप रावत, डा. डीपी पांडे , डा. राकेश कुमार नौटियाल,डा. पंकज बहुगुणा, डा. प्रतिभा बलूनी, डा. पायल अरोड़ा,डा. मनोज बिष्ट,डा. मंजू भंडारी, डा. माधुरी कोहली, तथा कर्मचारी वर्ग में एम एस रावत, अर्चना, विनीता, प्रताप सिंह एवं पंकज उपस्थित रहे।