कुटटू के आटे के उपयोग से बीमार हुए लोगों का सीएम ने जाना हालचाल

कुटटू के आटे के उपयोग से बीमार हुए लोगों का सीएम ने जाना हालचाल
Spread the love

सप्लायर, रिटेलर, होलसेलर पर में मुकदमें दर्ज

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। कुटटू के आटे के उपयोग से हुई फूड प्वाइजनिंग से सौ से अधिक लोगों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हॉस्पिटल पहुंचकर लोगों का हालचाल जाना। इस बीच, जिला प्रशासन ने सप्लायर, रिटेलर, होलसेलर पर में मुकदमें दर्ज कर लिया है।

पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर फूड प्वाइजनिंग से बीमार लोगों को हाल चाल जाना। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पतालों में भर्ती लोगों को समुचित इलाज देने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई जाए। फूड प्वाइजनिंग की वजह से कोरोनेशन अस्पताल में 66 और दून मेडिकल कॉलेज में 44 मरीज भर्ती हैं। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि जिन भी अस्पतालों में मरीज आ रहे हैं, उनके इलाज का पूरा प्रबंध किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जिनके कारण यह घटना हुई है, स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिये गये हैं कि पूरे मामले की जाँच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग और अन्य संबंधित विभाग मिलकर घटना की पूरी जाँच करेंगे। लापरवाही करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

इस अवसर पर आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, एसएसपी देहरादून अजय सिंह, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

इस बीच, जिला प्रशासन ने जन के जीवन से खिलवाड़ पर कुट्टू आटा सप्लायर, रिटेलर, होलसेलर के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज कर स्टॉक सीज कर दिया है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *