द्वारीखाल, जयहरीखाल और एकेश्वर के दिव्यांग छात्र/छात्राओं को सहायता उपकरण वितरित किए
तीर्थ चेतना न्यूज
सतपुली। समग्र शिक्षा के अन्तर्गत एल्मिको कानपुर के सहयोग से समावेशित शिक्षा के सौजन्य से द्वारीखाल, जयहरीखाल और एकेश्वर के दिव्यांग छात्र/छात्राओं को सहायक उपकरण बांटे गए।
प्राथमिक विद्यालय सतपुली बाजार में विकासखण्ड द्वारीखाल ,जयहरीखाल व एकेश्वर के दिव्यांग बच्चों को सहायता उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें अक्टूबर माह मे आयोजित विकास खण्ड-द्वारीखाल, जयहरीखाल, एकेश्वर, पोखड़ा व कल्जीखाल हेतु आयोजित शिविर में चिन्हित (पूर्व में) कुल 11 बच्चों को आज सहायता उपकरणों का वितरण किया गया।
द्वारीखाल के 07 बच्चे,एकेश्वर के 03 बच्चे व जयहरीखाल के 01बच्चे को सहायता उपकरण का विवरण किए गए। इस मौके पर अभिभवाकों को उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक श्रीमती रीना रावत,ब्लॉक समन्वयक श्रीमती मानवी कोटनाला,सतपुली बाजार कीएस0एम0सी0अध्यक्ष श्रीमती हेमा देवी,सदस्य श्रीमती पूजा दवी,श्रीमती नीलम देवी व पार्वती देवी,विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शकुन्तला बिष्ट, सहायक अध्यापिका श्रीमती संगीता बिष्ट , संकुल समन्वयक सुराड़ी नीरज पथिक, संकुल समन्वयक पुल्यांसु नरेंद्र कुमार चौहान, जय सिंह बिष्ट, संजय डोबरियाल उपस्थित रहें।
तीनों विकास खण्ड के विशेष अध्यापक नीरज कुमार, विनोद कुमार पटेल व श्रीमती अंजना द्वारा दिव्यांग बच्चों को सहयोग प्रदान किया गया।बच्चों को कान की मशीन, व्हील चेयर,रोलेटर,टी0एल0एम0 कीट व वाकिंग स्टिक का विवरण किया गया। सभी अभिभावकों द्वारा वितरित सामग्री की प्रसंशा की गयी व बच्चों के दैनिक जीवन में सहयोगकारी बताया गया।