निर्मल आश्रम द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

निर्मल आश्रम द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
Spread the love

निर्मल आश्रम के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 112 ने किया रक्तदान

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लोगों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। विभिन्न जांचों के बाद 112 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया।

क्षेत्र में चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभा रहे निर्मल आश्रम अस्पतान ने गुरूवार को निर्मल आश्रम खैरी कालॉं में 16 वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें लोगों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

निर्मल आश्रम खैरी कलॉं में तीन दिन तक चलने वाले एनजीए एवं निर्मल आइ इंस्टीटयूट के वार्षिक समागम के दूसरे दिन परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया। हॉस्पिटल के निदेशक डा. अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा साल में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।

आज 16 वें रक्तदान शिविर में 112 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। इससे पूर्व निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह जी महराज ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।

इस मौके पर उन्होंने लोगों का आहवान किया कि जीते जीते रक्त दान और मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लें। इस मौके पर संत जोध सिंह जी महाराज ने चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में निर्मल आश्रम की की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर करमजीत सिंह, विक्रमजीत सिंह, डा. इंदु शर्मा, संदीप चौधरी, अमन कुमार, चरणजीत सिंह, कुलदीप सिंह, दीपा, हरमनप्रीत, अजय शर्मा, ललिथा कृष्णास्वामी, डा. सुनीता शर्मा, अमृतपाल डंग, गुरजिंदर सिंह, दिनेश शर्मा, हरप्रीत सिंह, गुरूदीप सिंह, दविंदर सिंह भटटी, अनिल किंगर आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *