अटल उत्कृष्ट जीआईसी सत्यों में पोषण अभियान कार्यक्रम

अटल उत्कृष्ट जीआईसी सत्यों में पोषण अभियान कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

थत्यूड़। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज, सत्यों में आयोजित पोषण अभियान कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं को भोजन में मौजूद पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी।

बुधवार को विकास परियोजना थत्यूड द्वारा पोषण माह के अर्न्तगत पोषण अभियान कार्यक्रम अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज, सत्यों में किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती आशा रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

बीडीसी श्रीमती सरिता रावत विशिष्ट अतिथि रही। कार्यक्रम की शुरूआत पोषण रैली के साथ हुई। पोषण रैली को मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पोषण रैली के बाद कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी, डा0 रोशनी सती द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया तथा दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम की शुरूआत की गयी, सकलाना क्षेत्र में जौनपुर ब्लाक
का पहला क्षेत्रिय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी डा. रोशनी सती ने कहा कि 10 खाद्य समूह में प्रत्येक बच्चों, किशोरी, किशोर व व्यक्ति के भोजन में कम से कम पांच खाद्य समूह के भोज्य पदार्थ शामिल होने चाहिए स्थानीय खाद्य पदार्थों शब्जियों को अपने भोजन में अवश्य शामिल करें।

उन्होंने छात्र/छात्राओं को पोषण के पांच सूत्रों से भी अवगत करवाया। प्रधानाचार्य के0एस0सहगल द्वारा सभी प्रतिभागियों को कुपोषण व अति कुपोषण के बारे में बताया उन्होने कहा कि महिलाओं व बच्चें फास्ट फूड का सेवन न करें, न ही अपने बच्चों को खाने दे।

पूर्व बीडीसी तीरथ सिंह रावत ने लोगों का आहवान किया कि प्लास्टिक कैरीबैग का उपयोग न करें। गंम्भीर सिंह नेगी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा जैविकखान पान व स्थानीय साग-ंसब्जी को खाने के विषय में जानकारी दी ।

द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन के ब्लाक समन्वयक अलोक कुमार ुद्वारा स्थानीय मिलेटस, मोटे अनाज के संबंध मंे महत्वपूर्ण जानकारी दी। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आशा रावत ने अपने संबोधन में कि ग्रामीण परिवेश में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं के लिए बाल विकास द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें, निबन्ध प्रतियोगिता में कु0 अवन्तिका उनियाल को प्रथम कु. अरूषी डोगरा द्वितीय व लक्ष्मी उनियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चित्रकला प्रतियोगिता में राधिका हटवाल, सुचिता नकोटि को प्रथम पुरस्कार समीक्षा रमोला व विदंयाशी को द्वितीय तथा स्नेहा नकोटी व रिया नकोटी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में पोषण पर भाषण प्रतियोगिता हुयी जिसमें प्रथम स्थान वर्षा डबराल, द्वितीय स्थान पर अरूषी कुमाई व तृतीय स्थान पर अ़िद्वती सेमवाल रही।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा किशोरी बालिकाओं व गर्भवती धात्री महिलाओं की स्वास्थ्य जांच हुई जिसमें एनिमियां ग्रसित बालिकाओं को आइरन फोलिक एसीड वितरित किया गया। अन्त में बाल विकास परियोजना अधिकारी, थत्यूड डॉ श्रीमती रोशनी सती द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गीता आंगनबाडी कार्यकत्री धौलागिरी द्वारा किया गया कार्यक्रम में सुपरवाईजर श्रीमती मिथलेश, ग्राम प्रधान श्रीमती मधु नकोटी, गा्रम प्रधान नीलम कोहली आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *