स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के सीएमओ बदले
देहरादून। शासन ने स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें कई जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी भी शामिल हैं।
पिछले कुछ दिनों से शासन स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों के तबादले की कवायद चल रही थी। शनिवार को शासन से हरी झंडी मिल गई। इसमें डा. मनू जैन को टिहरी का तबादला प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी के पद पर किया गया है।
डा. संजय जैन देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी होंगे। डा. मनीष दत्त हरिद्वार के प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. डीपी जोशी बागेश्वर के मुख्य चिकित्साधिकारी पद पर भेजे गए हैं। डा. मनोज उप्रेती को जिला चिकित्सालय, देहरादून के परमार्शदाता के पद पर स्थानांतरित किए गए हैं।
डा. नागेंद्र सिंह को सीएमओ उत्तरकाशी बनाकर भेजा गया है। डा. तरूण कुमार टम्टा को अपर निदेशक महानिदेशालय के पद पर स्थानांतरित किया गया है। डा. सुनीता चुफाल को संयुक्त निदेशक मुख्यालय, डा. विजयेश भारद्वाज को प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक कोटद्वार के पद पर भेजा गया है।
डा. मनोज शर्मा को सीएमओ यूएसनगर, डा. कुमार आदित्य को प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक पौड़ी के पद पर स्थानांरित किया गया है।