यूपी विकल्पधारी कर्मचारी के स्थानांतरण पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने संतोष व्यक्त किया
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। यूपी के विकल्पधारी कर्मचारी का गवर्नमेंट हॉस्पिटल ऋषिकेश से अन्य स्थानांतरण किए जाने पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संगठन की ऋषिकेश इकाई ने संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
गुरूवार को हॉस्पिटल सभागार में हुई चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संगठन की ऋषिकेश इकाई की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पिछले एक माह से संगठन यूपी विकल्पकारी नीरज गुप्ता के स्थानांतरण की मांग कर रहा था। संगठन की इस मांग को स्वास्थ्य महानिदेशालय ने संज्ञान लिया और 21 अगस्त को यूपी के विकल्पधारी कर्मचारी का यहां से स्थानांतरण कर दिया।
स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए महानिदेशक और हॉस्पिटल के सीएमएस का आभार प्रकट किया। इसके अलावा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संगठन की ऋषिकेश इकाई के पदाधिकारियों ने अन्य विषयों पर भी चर्चा की।
इस मौके पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संगठन की ऋषिकेश इकाई के अध्यक्ष हुकुम सिंह नेगी, सचिव विकास धस्माना, मैटर्न विद्यावती खंडूड़ी, निर्मला मैसी, हरिकृष्ण बिजल्वाण, रवि, वासुदेव, पवन, अंशुमन, पवेश रतूड़ी, मोहनलाल चमोली, राजेश पठोई, केसी भटट, आरएस खत्री, शिव सिंह नेगी, गजेंद्र सिंह मनावल आदि मौजूद थे।