पूर्व सीएम हरदा का पूर्व सीएम तिरदा पर कटाक्ष

पूर्व सीएम हरदा का पूर्व सीएम तिरदा पर कटाक्ष
Spread the love

कहा, यारा बहुत देर कर दी समझने में

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा नेता एवं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें बहुत देर बाद समझ में आया। पहले समझ जाते, तब गुस्सा दिखा देते तो आज धामी की धूम नहीं होती बल्कि रावतों की धूम होती।

दरअसल, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यूकेएसएसएससी के गठन को लेकर टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को आड़ें हाथों लेते हुए सोशल मीडिया में जमकर कटाक्ष किया। कहा कि यूकेएसएसएससी के बारे में उन्हें बहुत देर बाद समझ में आया।

कहा कि उनके मंत्री ने 2017 में विधानसभा के पटल पर स्वीकार किया था कि गड़बड़ियां पाई गई है, जांच रिपोर्ट शासन को मिली है। यदि तब इतना गुस्सा दिखाया होता तो फिर धामी की धूम नहीं होती, रावतों की धूम होती। धन्य है उत्तराखंड, दरवाजे की चौखट पर सर टकराए तो घर ही गिरा दो।

विधानसभा में भर्तियों में धांधलियां हुई तो विधानसभा भवन ही गिरा दो। संस्थाएं खड़ी की हैं, यदि संस्थाओं का दुरुपयोग हुआ है तो उसको रोकिए, दृढ़ कदम उठाइए, संस्थाएं तोड़ने से काम नहीं चलेगा। यदि हमने मेडिकल और उच्च शिक्षा का वॉक इन भर्ती बोर्ड नहीं बनाए होते तो आज डॉक्टर्स और उच्च शिक्षा में टीचर्स की भयंकर कमी होती।

यदि गुस्सा दिखाना ही है तो अपनी पार्टी के लोगों को दिखाइए न, ये जितने घोटालेबाज अब तक प्रकाश में आए हैं इनका कोई न कोई संबंध भाजपा से है और विधानसभा भर्ती, यदि घोटाला है तो उसकी शुरुआत से लेकर के…कहां तक कहूं, तो गुस्सा सही दिशा की तरफ निकलना चाहिए। उत्तराखंड का संकल्प होना चाहिए कि जिन लोगों ने भी इन संस्थाओं में गड़बड़ियां की हैं, हम उनको ऐसा दंड देंगे कि कोई दूसरी बार गड़बड़ी करना तो अलग रहा, कोई भूल करने की भी गलती न करे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *