गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज गुप्तकाशी में ई रक्त कोष रजिस्ट्रेशन अभियान
तीर्थ चेतना न्यूज
गुप्तकाशी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, गुप्तकाशी में ई-रक्त कोष में रजिस्ट्रेशन के लिए अभियान चलाया गया । इसमें कॉलेज के प्राध्यापकों, छात्र/छा़़त्राओं ने बढ़ चढकर शिरकत की।
कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्राध्यापको और कार्मिकों के साथ-साथ उपस्थित छात्र छात्राओं ने ई- रक्त कोष में रजिस्ट्रेशन कराया। प्रभारी प्रिंसिपल डॉ मनोज गैरी जी ने ई रक्त कोष के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।
एंटी ड्रग्स सेल प्रभारी डॉ.आजाद सिंह ने रक्तदान को महादान बताया और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, नशे से दूर रहने, अन्य लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव से परिचित कराने का कार्य करने के लिए कहां। डॉक्टर चिंतामणि जी ने सभी को निश्चित समय अंतराल के बाद रक्तदान करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. योगीश डॉ.अनुराग, डॉ. गणेश भागवत, डॉ.मोनिका डॉ..अंजना मौजूद रहे।