हरिद्वार। राज्य लोक सेवा आयोग के स्तर से गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के लिए गतिमान प्राध्यापकां की भर्ती की वजह से गेस्ट फैकल्टी का मामला लटक गया है।
उल्लेखनीय है कि प्राध्यापकों की कमी से जूझ रहे राज्य के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजों में कुछ सालों से गेस्ट फैकल्टी रखी जा रही है। इस सत्र के लिए अभी तक गेस्ट फैकल्टी पर शासन कोई निर्णय नहीं ले सका है।
उम्मीद की जा रही थी कि बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में ये मामला आ सकता है। मगर, ऐसा नहीं हुआ। इसकी वजह राज्य लोक सेवा आयोग के स्तर पर प्राध्यापकों के आठ सौ से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। कुछ विषयों के साक्षात्कार भी हो चुके हैं। इसमें अंतिम परिणाम आना शेष है।
संभवतः सरकार को उम्मीद है कि आयोग से जल्द प्राध्यापक मिलने लगेंगे। हालांकि आयोग से जल्द प्राध्यापक मिल सकेंगे इसको लेकर संदेह है। कारण अभी कई विषयों के साक्षात्मकार शिडयूल हो सके हैं।
यदि आयोग से जल्द प्राध्यापक नहीं मिलते हैं तो गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजों की व्यवस्था गड़बड़ा सकती है।