राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसकाटल के शिक्षक विजयपाल सिंह सम्मानित
स्कूल में बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करने में उल्लेखनीय योगदान
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बांसकाटल में तैनात सहायक अध्यापक विजयपाल सिंह को शिक्षक दिवस पर स्कूल के लिए उनके बेहतर योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सोमवार को शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रध्यानाध्यापिका श्रीमती सुनयना बिजल्वाण ने स्कूल, अभिभावक और छात्र/छात्राओं की ओर से सहायक अध्यापक विजयपाल सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उनकों स्कूल में शैक्षणिक माहौल बनाने में खास योगदान देने और कोविड-19 के बाद उपचारात्मक शिक्षा के लिए काम करने हेतु पुरस्कृत किया गया।
इससे पूर्व स्कूल में देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं दूसरे राष्ट्रपति महान शिक्षाविद डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनके जन्म दिन पर याद किया गया। प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनयना बिजल्वाण ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद नन्हें छात्र/छात्राओं को उनके जीवन के बारे में बताया।
स्वतंत्र भारत में शिक्षा की बेहतरी की नींव रखने में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर स्कूल के नन्हें छात्र/छात्राओं ने भी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। इस हेतु छात्र/छात्राओं ने हस्त लिखित कार्ड तैयार किए थे। इसके लिए स्कूल को खास तौर से सजाया गया था। सेल्फी प्वाइंड को नन्हें छात्र/छात्राओं ने खूब पसंद किया।
इस मौके पर स्कूल में तमाम शैक्षणिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें छात्र/छात्राओं ने उत्साह के साथ शिरकत की।