गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में शिक्षक और छात्र/छात्राओं ने नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया। इस मौके पर कॉलेज परिसर में पौधा रोपण भी किया गया।
सोमवार को विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से मुक्त अभियान के के तहत कॉलेज के एंटी ड्रग सेल के बैनर तले कॉलेज परिसर में पौधा रोपण किया गया। इस मौके पर एंटी ड्रग सेल संयोजक डा0 रेखा सिंह द्वारा प्राचार्य प्रो0 छाया चर्तुवेदी के दिशा निर्देशन में छात्र/छात्राओं ने शपथ दिलाई गई।
सभी नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो0 छाया चर्तुवेदी ने शपथ से पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए कि सभी छात्र अपने स्तर पर घर, परिवार, आस पड़ोस तथा ग्रामवासियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाएं और नशे के विरुद्ध नशा मुक्त भारत मुहिम में शामिल हों।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ये मुहीम विकसित भारत के दृष्टिगत एक वृहद पहल है जो नशे से युवाओं को मुक्त कर युवाओ को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित करने हेतु चलाई जा रही है। तत्पश्चात एंटी ड्रग सेल की संयोजक डा0 रेखा सिंह द्वारा समस्त महाविद्यालय परिवार को शपथ दिलाई गयी।
इसी कार्यक्रम के तत्वाधान में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया, जिसमें गमले में गेंदे और तुलसी तथा महाविद्यालय परिसर में आम का फलदार वृक्ष रोपा गया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।