ऋषिकेश। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, ऋषिकेश की भूमि और भवन पूरी तरह से श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के नाम हस्तांतरित कर दिया गया है। जल्द ही विश्वविद्यालय इन्हें अपने नियंत्रण में ले लेगा।
उल्लेखनीय है कि अगस्त 2019 में राज्य शासन ने गवर्नमेंट पीजी कॉलेज को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का कैंपस घोषित किया था। करीब डेढ़ वर्ष तक शासन में चली लिखा पड़ी के बाद आखिरकार सोमवार को कॉलेज की समस्त अचल संपत्ति (भूमि एवं भवन) विश्वविद्यालय को हस्तांतरित कर दी गई है।
प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन ने विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र के माध्यम से शासन के इस निर्णय से अवगत कराया है। अब विश्वविद्यालय को अचल संपत्ति को जल्द से जल्द अपने नियंत्रण में लेना होगा। हालांकि अभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ को लेकर निर्णय होना शेष है। यानि अभी कुछ समय तक कॉलेज गवर्नमेंट मोड में ही चलेगा।