गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मालदेवता रायपुर में में नमामि गंगे इकाई का शुभारंभ

जल राशियों के संरक्षण और संवर्द्धन को हो कामः प्रो. वंदना शर्मा
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायवाला में नमामि गंगे इकाई का विधिवत शुभारंभ हो गया। जल राशियों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए काम करने पर जोर दिया गया।
शनिकवार को कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. वंदना शर्मा ने कॉलेज की नमामि गंगे इकाई का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इकाई के माध्यम से कॉलेज के छात्र/छात्राओं को क्षेत्र की तमाम जल राशियों के महत्व के साथ ही उन्हें इनके संरक्षण और संवर्द्धन के लिए प्रेरित किया जाएगा।
कार्यक्रम में नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डा0कविता काला द्वारा सभी छात्र छात्राओं को नमामि गंगे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि नमामि गंगे भारत सरकार का एक एकीकृत संरक्षण मिशन है। जो जून 2014 में राष्ट्रीय नदी गंगा तथा इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण हेतु जनमानस में जागरूकता एवं संवेदीकरण हेतु शुरू किया गया उन्होंने इस कार्य हेतु प्रेरित करते हुए कॉलेज की प्र्रिंसिपल का आभार प्रकट किया।
कॉलेज के छात्र-छात्राओं के नमामि गंगे इकाई में पंजीकरण हेतु महाविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन लिंक भी जनरेट कर दिया गया है जिस पर इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं शुभारंभ के अवसर पर महाविद्यालय परिसर प्राचार्य, प्राध्यापक गण तथा छात्र-छात्राओं द्वारा आज “नमामि गंगे वाटिका“ का शुभारंभ किया गया ।
जिसमें केशिया गुल्लू ,हरसिंगार, तेजपत्ता, आमला, लखन टिकोमा, बॉटलब्रश इत्यादि पौधों का वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के सदस्य डॉ सुमन सिंह गुसाईं द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि महाविद्यालय “सॉन्ग नदी“ के तट पर बसा है हमारा पहला कर्तव्य महाविद्यालय परिसर के इर्द-गिर्द अविरल रूप से बहने वाली नदियों की सफाई और उनके किनारे वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम चलाना होगा।
नमामि गंगे के सदस्य डॉ आशुतोष मिश्र ने सभी बच्चों को इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया । डॉ0 मंजू कोगियाल, डा0 अविनाश भटट, डॉ0 शशि बाला उनियाल आदि मौजूद थे।