गवर्नमेंट पीजी कॉलेज रायपुर में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज रायपुर में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
Spread the love

शिक्षा की मौजूदा चुनौतियों को स्वीकारें शिक्षकः डा. संदीप शर्मा

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर में द बैलेंस बिटवीन टीचर्स कंपिटेन्स एंड दीयर स्टूडेंट्स ’विषय पर एक दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया।

बुधवार को राज्य के उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. संदीप शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षकों के अंदर नेतृत्व क्षमता एक आवश्यक गुण है। छात्र-छात्राओं तक विषय के साथ उनको सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करना एक शिक्षक की जिम्मेदारी है इसलिए उसे स्वयं भी अपने आपको समाज में आदर्श के रूप में प्रस्तुत करना होगा ।

उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में मौजूदा चुनौतियों से पार पाने के लिए शिक्षकों को तैयार रहना होगा। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. वदना शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहने चाहिए जिससे छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों के अंदर भी दायित्व बोध की भावना विकसित हो सके।

कार्यक्रम संयोजिका प्रो. ज्योती खरे ने मुख्य अतिथि समेत अन्य मौजूदगी का स्वागत किया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ दीप्ति किरण ने बताया कि लीडरशिप क्वालिटी वास्तव में एक एक्टिविटी बेस्ड प्रक्रिया है जिसमें सभी प्राध्यापकों को अपनी-अपनी कक्षाओं में अपने पाठ्यक्रम को किसी न किसी एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम के सह समन्वयक डॉ दयाधर दीक्षित ने बताया कि बीज बनाना आसान है परंतु उसे जमीन पर उगाना अधिक कठिन है इसलिए कोई भी नहीं थी तब तक सफल नहीं हो सकती जब तक उसके क्रियान्वयन के लिए उचित योजना ना बनाई जाए।

धन्यवाद ज्ञापित कार्यक्रम की सचिव डॉ आशा रोंगाली ने किया । इस अवसर पर डॉ. एस सी नौटियाल डॉ गिरीश चंद्र डंगवाल , स्पेशल अरुण कुमार अग्रवाल सुश्री मनीषा सांगवान , रश्मी नौटियाल, विजेंद्र लिंगवाल अनीता चौहान शैलेंद्र कुमार सिंह अवनीश भट्ट आशुतोष मिश्रा श्रुति चौकियाल डॉ महेंद्र सिंह पवार डॉ सुनीता नौटियाल सहित समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *