गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मालेदवेता रायपुर में नशा मुक्त भारत अभियान
तीर्थ चेतना न्यूज
रायपुर।गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यशाला में छात्र/छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर में 12/13 अगस्त को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यशाला तथा रैली का आयोजन किया गया ।कार्यशाला में कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. विनोद प्रकाश अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को नशा न करने की शपथ दिलाई।
कार्यशाला में नशा के कारण समाज में होने वाले दुष्परिणामों की चर्चा की गई। साथ ही समाज के जागरूक वर्ग को आम लोगों को इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने के लिए आगे आने का आहवान किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर धर्मेंद्र राठौर ने नशे की कारण शरीर पर होने वाली दशा व परिणाम पर विस्तर से प्रकाश डाला।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से आए जसविंदर सिंह तथा उनकी टीम द्वारा मादक द्रव्यों के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया। महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के टीम द्वारा उत्तर दिए गए। डॉक्टर शैलेंद्र सिंह तथा डॉक्टर कविता काला ने भी छात्र छात्रों की नशे से संबंधित समस्याओं का विस्तार से वर्णन किया।
अंत में डॉक्टर आशुतोष मिश्रा ने महाविद्यालय स्टाफ नारकोटिक्स विभाग से आई टीम तथा छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय समस्त परिवार का धन्यवाद ज्ञापन किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापक व कर्मचारी ने उपस्थिति दर्ज कराई।