गवर्नमेंट पीजी कॉलेज रायपुर में प्रथम पूर्व छात्र मिलन समारोह

पूर्व छात्र/छात्राओं ने साझा किए कॉलेज के दिनों के अनुभव
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर में पहली बार पूर्व छात्र मिलन समारोह ( प्रथम एलुमनाई मीट) का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व छात्र/छात्राओं ने कॉलेज के दिनों के अपने अनुभव साझा किए।
कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. वंदना शर्मा की पहल पर आयोजित पूर्व छात्र मिलन समारोह में 2016-2017 से लेकर 2021 -2022 तक पास आउट छह सत्रों के पूर्व छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया गया था। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो . वन्दना शर्मा, समेत पूर्व छात्र/छात्राओं ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बीए .द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं पूजा मौर्य ,रागिनी मौर्य, रशिता आंचल, ऋषभ, नंदन एवं प्रथम वर्ष के कल्पना और शिवानी द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। पूर्व छात्रों द्वारा अपना-अपना परिचय देकर अपने द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्रदान करने के साथ ही महाविद्यालय में गुजारे गए अनमोल अनुभवों को साझा किया।
इस मौके पर सर्वसम्मति से पूर्व छात्र एसोसिएशन का गठन किया गया। इसमें वशाल सिंह अध्यक्ष , पवित्रा उपाध्यक्ष, नोमान सचिव , सुलभ डिमरी सह सचिव, और मीनाक्षी का चुनाव कोषाध्यक्ष पद पर किया गया। नवनिर्मित अध्यक्ष विशाल सिंह द्वारा महाविद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगतिशील में अपनी टीम के साथ भविष्य में पूर्ण सहयोग देने हेतु महाविद्यालय को आश्वासन दिया। बीएससी होम साइंस के छात्र नंदन द्वारा कुमाऊनी गीत की खूबसूरत प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम में प्रोफेसर पूजा कुकरेती, प्रोफेसर विजेंद्र लिंगवाल, डॉ कविता काला, डॉ मंजू कोगियाल, डॉ. आशुतोष मिश्र, डॉ अविनाश भट्ट, डॉ शशिबाला उनियाल, डॉ. श्रुति चौकियाल, आदि मौजूद थे।