गवर्नमेंट पीजी कॉलेज लक्सर में छात्राओं को दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
तीर्थ चेतना न्यूज
लक्सर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, लक्सर में छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई। महिला चिकित्साधिकारी ने छात्राओं की स्वास्थ्य से संबंधित शंकाओं का निराकरण भी किया।
मंगलवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, लक्सर के महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में छात्राओं के स्वास्थय सम्बन्धी समस्याओं के संदर्भ में एक परामर्श सत्र का आयोजन किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डा0 हिमानी वर्मा एवं नार्सिग ऑफिसर सूजैन ने छात्राओं की स्वास्थय सम्बन्धी शंकाओं व समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना एवं निराकरण हेतु उन्हें परामर्श दिया।
दोनों महिला चिकित्साधिकारियों ने छात्राओं को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। बताए कि दैनिक जीवन में स्वास्थ्य से संबंधित किन-किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डा0 कनुप्रिया आदि शिक्षिकाएं मौजूद रही।