गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, लक्सर में तिरंगा रैली
तीर्थ चेतना न्यूज
लक्सर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, लक्सर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से छात्र/छात्राओं ने लोगों को देश की आन, बान और शान के प्रतीक तिरंगे के महत्व के बारे मंे लोगों को जागरूक किया।
मंगलवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, लक्सर में आयोजित तिरंगा रैली में प्राध्यापकों और छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ॰ वी॰एन॰ शर्मा ने देश के शहीदों को नमन करते हुए तिरंगे के इतिहास और महत्व पर प्रकाष डाला।
कॉलेज के अन्य प्राध्यापकों ने भी अपने विचार छात्र/छात्राओं से साझा किये तथा आजादी के महत्व को समझाया। तत्पश्चात महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्र में रैली द्वारा जनता को जागरूक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ॰ वी॰एन॰ शर्मा, रेंजर्स इकाई प्रभारी डॉ॰ सीमा चौधरी तथा रोवर्स इकाई प्रभारी डॉ॰ गजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ कनुप्रिया।
इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ॰ सुशील भाटी, भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ॰ शरद त्रिपाठी, हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ॰ मनोज कुमार, समाज शास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ॰ स्नेह लता, अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ॰ मीनाक्षी कश्यप तथा गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ॰ प्रीति शर्मा तथा डॉ॰ दीक्षित कुमार एवं डॉ॰ सविता देवी आदि उपस्थित रहे।