गवर्नमेंट पीजी कॉलेज लक्सर में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ
तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, लक्सर में भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्लास्टिक कचरे में निस्तारण हेतु स्वच्छता अभियान चलाया गया।
शुक्रवार को कॉलेज की एनएसएस इकाई के बैनर तले प्रिंसिपल प्रो. वी एन शर्मा तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ कनुप्रिया के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके तहत कॉलेज के एनएसएस के स्वयं सेवियों ने प्लास्टिक कचरे के निस्तारण हेतु अभियान चलाया।
इसकी शुरूआत कॉलेज परिसर से की गई। इसके अलावा शिवपुरी मंदिर प्रांगण और चौराहे पर इधर-उधर बिखरे प्लास्टिक कचरे को निस्तारण हेतु एक़ित्रत किया गया। इस मौके पर स्वयं सेवियों ने स्वच्छता के लिए आम लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।
एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डा. कनुप्रिया ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान दो अक्तूबर तक चलेगा। कॉलेज की एनएसएस इकाई के बैनर तले इस पखवाड़े में स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।