गवर्नमेंट पीजी कॉलेज लक्सर में शोध प्रविधि पर एक दिवसीय कार्यशाला

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज लक्सर में शोध प्रविधि पर एक दिवसीय कार्यशाला

अर्थशास्त्र और गृह विज्ञान विभाग में विभागीय परिषद का गठन

तीर्थ चेतना न्यूज

लक्सर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कॉलेज, लक्सर में बीए पंचम सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं के लिए शोध प्रविधि विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्राध्यापकों ने रिसर्च मैथड के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर अर्थशास्त्र और गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद का गठन किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ हिन्दी के विभाग प्रभारी ने शोध प्रविधि शीर्षक पर विस्तार से चर्चा करते हुए भक्ति आंदोलन में कबीर की भूमिका शीर्षक पर शोध प्रबंध के उदाहरण को प्रस्तुत किया। विभाग प्रभारी, इतिहास द्वारा शोध प्रविधि के विभिन्न चरणों यथा शोध के उद्देश्य, तथ्य संकलन, तथ्य विश्लेषण, संदर्भ ग्रंथ सूची इत्यादि पर विस्तार से प्रकाश डाला।

विभागप्रभारी राजनीति विज्ञान द्वारा इफेक्ट ऑफ सोशल मीडिया ऑन मेंटल हेल्थ और यूथ शीर्षक के माध्यम से विद्यार्थियों को शोध प्रबंधन की अवधारणा की व्याख्या की । कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों को शोध हेतु अपना विषय/शीर्षक चयन कर अपने अपने शोध प्रबंध को कार्यरूप प्रदान करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ शरद कुमार त्रिपाठी, डॉ प्रीति शर्मा, डॉ कनुप्रिया, आदि उपस्थित रहे एवं छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन किया।

इस मौके पर कॉलेज के अर्थशास्त्र विषय की विभाग प्रभारी डॉ कनुप्रिया ने अर्थशास्त्र विभागीय परिषद का गठन और विभागीय परिषद द्वारा सत्र में आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं की रूपरेखा को तैयार किया। अर्थशास्त्र विभागीय परिषद में बी. ए. पंचम सेमेस्टर से अध्यक्ष पद पर एहतेशाम और उपाध्यक्ष पद पर शीतल रावल बी.ए. तृतीय सेमेस्टर से सचिव पद पर अमरीन, सहसचिव पर सलमान तथा कोषाध्यक्ष पद आपात बी.ए. प्रथम सेमेस्टर से साक्षी पुंडीर तथा कक्षा प्रतिनिधि अर्जुन, निशा तथा सोनू कुमार का चयन किया गया।

डॉ प्रीति शर्मा, गृह विज्ञान विभाग प्रभारी द्वारा गृह विज्ञान विभागीय परिषद का गठन किया गया जिसमें बी.ए. पंचम सेमेस्टर से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर कु. निशा और कु. रूपाली का चयन किया गया तथा बी ए तृतीय सेमेस्टर से सचिव और सहसचिव पद पर कु चित्रा और कु आकांक्षा और बी ए प्रथम सेमेस्टर से कु आरजू का चयन किया गया। व कक्षा प्रतिनिधि के रूप में रिया काजल रजनी को चुना गया।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *