धूमधाम से मनाया गया गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग का वार्षिकोत्सव

कर्णप्रयाग। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग का 42 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मेधा का प्रदर्शन किया।
सोमवार को क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने कॉलेज के 42 वें वार्षिकोत्सव का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कॉलेज की बेहतरी के लिए हर स्तर पर सहयोग का भरोसा दिया।
वार्षिकोत्सव के तहत कॉलेज के विभिन्न संकायों के छात्र/छात्राओं ने देश की अनेकता में एकता का प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इसमें गढ़-कुमाउं से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया।
इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. जगदीश प्रसाद, कार्यक्रम के संयोजक डा. वीआर अंथवाल ने विचार रखे। संचालन डा. रमेश भटट ने किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती दमयंती रतूड़ी, सरदार संत सिंह, गणेश शाह, देवेंद्र नेगी, अनिल नेगी, विनोद नेगी, डा. योगेश नैनवाल, डा राधा रावत, कविता पाठक, शीतल देशवाल, डा. इंद्रेश पांडे, प्रशासनिक अधिकारी मीना रायाल , जीएस रावत, डीएस राणा , कीर्ति राम डंगवाल, डा. रूपेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।