गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोटद्वार में एंटीड्रग क्लब ने चलाया तलाशी अभियान

तीर्थ चेतना न्यूज
कोटद्वार। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कोटद्वार में एंटीड्रग क्लब के तत्वावधान में छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया। साथ ही कॉलेज के मुख्य द्वार पर सघन जांच की गई।
बुधवार को कॉलेज के एंटीड्रग क्लब के तत्वावधान और प्रिंसिपल के दिशा निर्देश पर कॉलेज के मुख्य द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. जानकी पंवार ने छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्परिणों से अवगत कराया। बताया कि नशा जीवन को किस प्रकार से प्रभावित करता है।
इस मौके पर एंटीड्रग क्लब के डा. जुनीष कुमार ने विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्र/छात्राओं को जागरूक किया। इस मौके पर क्रीड़ा विभाग और एंटीड्रग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस मौके पर डा. हीरा सिंह, डा. सुषमा थलेड़ी, डा. नीता भटट, डा. सुरेखा घिल्डियाल, डा. सुरभि मिश्रा, डा. भगवत रावत, डा. हितेंद्र विश्नोई, डा. मुकेश रावत, डा. मुरलीधर कुशवाह, प्रो. रमेश सिंह चौहान, प्रो. आदेश कुमार, डा. प्रवीण जोशी, डा. नवरत्न सिंह, डा. सुनीता नेगी, डा. किशोर चौहान, डा. संजीव कुमार, डा. प्रियंका अग्रवाल आदि मौजूद थे।