गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोटद्वार में हिंदी सप्ताह के तहत कार्यक्रम
निबंध प्रतियोगिता में प्रकृति रावत प्रथम
तीर्थ चेतना न्यूज
कोटद्वार। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कोटद्वार में हिंदी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रकृति रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सोमवार को हिंदी सप्ताह के कार्यक्रम के अंतर्गत ’स्वतंत्रता आंदोलन में हिंदी भाषा का योगदान विषय में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ शोभा रावत विभाग प्रभारी हिंदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए निबंध प्रतियोगिता हेतु उपरोक्त विषय को चुना गया। हिंदी भाषा के संदर्भ में जनमानस की मानसिकता को परिवर्तित करना अति आवश्यक है, स्वतंत्रता आंदोलन में हिंदी भाषा की महती भूमिका रही।
सह संयोजक डॉ. सुमन कुकरेती ने कहा कि हिंदी सप्ताह में प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य हिंदी भाषा विमर्श के साथ हिंदी भाषा से दूरी रखने वालों को उसके महत्व से अवगत कराना भी है। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. जानकी पंवार ने कहा कि प्रतियोगिताओं का उद्देश्य राष्ट्र के युवाओं के व्यक्तित्व का विकास करना है साथ ही अपनी मातृभाषा, राजभाषा, सम्पर्क भाषा के महत्व को पहचाना भी आवश्यक है।
निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका ने डॉ. सुरेखा घिल्डियाल समाजशास्त्र विभाग, डॉ सुमन कुकरेती हिंदी विभाग, डॉ. प्रियम अग्रवाल संस्कृत विभाग ने निभाई; जिसमें प्रकृति रावत बी.ए.प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान, कु. नेहा एम. ए. द्वितीय सेम ने द्वितीय स्थान, कु. प्रियंका एम.ए. द्वितीय सेम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।