गवर्नमेंट पीजी कॉलेज जयहरीखालः उच्च शिक्षा एवं उद्योग पर व्याख्यान
जयहरीखाल। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, जयहरीखाल में उच्च शिक्षा एवं उद्योग विषय पर आयोजित व्याख्यान में शिक्षा में उद्योग की जरूरतों पर फोकस करने पर जोर दिया गया।
शुक्रवार को एक निजी विश्वविद्यालय के कॉमर्स एवम मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एएच खान ने “उच्च शिक्षा एवम उद्योग“ विषय पर महत्पूर्ण व्याख्यान दिया। उन्होंने उद्योग क्षेत्र हेतु युवाओं को सैद्धांतिक शिक्षा के साथ साथ कौशल विकास, वोकेशनल शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए इससे संबंधित तैयारी संबंधी अनेक महत्पूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया गया।
कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल प्रो०एस०पी० मधवाल द्वारा छात्रों को तकनीकी एवम कौशल शिक्षा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों तथा उनमें प्रवेश संबंधी महत्पूर्ण जानकारी से छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम संचालन डॉ० कमल कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० डी सी मिश्रा, डॉ० संजय मदान, डॉ० कृतिका क्षेत्री, डॉ० वीरेंद्र कुमार सैनी, डॉ० वरुण कुमार, डॉ० अभिषेक कुकरेती, डॉ० अजय रावत, डॉ० शिप्रा शर्मा, डॉ० मौ० शहजाद, डॉ० उमेश ध्यानी, डॉ० आर के सिंह, डॉ० अर्चना नौटियाल, डॉ० वंदना ध्यानी बहुगुणा, डॉ० प्रीति रावत, डॉ० पंकज कुमार टम्टा एवम अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित थे।