जहरीखाल। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, जहरीखाल में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हो गए। 24 दिन तक नाना प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जंगे आजादी की यादों का ताजा किया।
12 मार्च को शुरू हुआ आजादी का अमृत महोत्सव 24 दिनों तक चला और पांच मार्च संपन्न हुआ। 24 दिनों में गोष्ठी समेत विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से जंगे आजादी की महत्वपूर्ण घटनाओं और जंगे आजादी के नायों को याद किया गया।
संकेतिम डांडी यात्रा प्रमुख कार्यक्रम रहा। कॉलेज के प्रिसिपन प्रो. मामचंद के दिशा निर्देशन में चले आजादी का अमृत महोत्सव में छात्र/छात्राओं के साथ ही प्राध्यापकों ने भी बढ़ चढ़कर शिरकत की।
महोत्सव के तहत चले कार्यक्रमों के अंतिम दिन 24 दिनों के शैक्षणिक कार्यक्रमों पर संतोष व्यक्त किया गया। इस मौके पर डा. आरके द्विवेदी, डा. आरके सिंह, अभिषेक कुकरेती, डा. डीसी मिश्रा, डा. डीसी बेबनी, डा. शिप्रा, डा. विनीता देवी, अर्चना नौटियाल, कृतिका क्षेत्री, उमेश ध्यानी आदि मौजूद थे।