गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वर में अंग्रेजी परिषद का गठन, राजेंद्र बनें अध्यक्ष

तीर्थ चेतना न्यूज
गोपेश्वर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गापेश्वर में विभिगीय परिषदों के गठन के क्रम में अंग्रेजी विभागीय परिषद का गठन किया गया। इसमें राजेंद्र प्रसाद को परिषद का अध्यक्ष चुना गया।
शनिवार को कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में आयोजित कार्यक्रम में अंग्रेज विभाग की विभागीय परिषद का गठन किया गया। इसमें राजेंद्र प्रसाद को सर्वसम्मति से परिषद का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा अखिलेश फर्स्वाण को उपाध्यक्ष, रोहित बिष्ट को सचिव, विनीता को संयुक्त सचिव, सोनिया बर्तवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया।
आदित्य नेगी को बीए प्रथम, पुरुषार्थ को बीए द्वितीय, सपना थपलियाल को बीए तृतीय अनुराग बिष्ट को एमए प्रथम , ज्योति नेगी को एमए द्वितीय वर्ष हेतु सीआर चुना गया।
इस अवसर पर विभाग प्रभारी सहायक प्रोफ़ेसर दर्शन सिंह नेगी ने कहा कि अंग्रेजी परिषद के गठन का मुख्य उद्देश्य पढ़ाई के साथ छात्रों को सर्वांगीण विकास करना है। विभाग के प्रवक्ता दिनेश पंवार ने कहा कि परिषद वर्षभर विभिन्न प्रकार की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित करेगी।