गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में यूथ रेडक्रॉस इकाई का एक दिवसीय प्रशिक्षण
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में यूथ रेडक्रॉस इकाई के बैनर तले छात्र/छात्राओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण के तहत प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी गई।
शनिवार को कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ० दुर्गा प्रसाद के निर्देशन में यूथ रेडक्रॉस इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यूथ रेड क्रॉस इकाई केराजेंद्र सिंह कंडारी द्वारा छात्र-छात्राओं को रेडक्रॉस के बारे में जानकारी दी।
बताया कि रेडक्रास कैसे समाज के बीच काम करता है। इस मौके पर कॉलेज के छात्र/छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित अनेक जानकारियां दी गई और इसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अतिरिक्त सभी छात्र-छात्राओं को सी०पी०आर का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस अवसर पर डॉ प्रकाश, श्रीमती गंगा, डॉ निशा ,डॉ नीतू थपलियाल, सुश्री पूजा तथा कर्मचारी वर्ग एवं छात्राएं उपस्थित रहें।