गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ हो गया। इसकी शुरूआत कॉलेज परिसर से की गई।
शुक्रवार को कॉलेज के प्र्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला ने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रो. बरमोला ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही इसमें युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर प्रो. बरमोला ने राष्ट्रीय सेवा योजना का मूलभाव एवं उद्देश्य पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही सभी स्वच्छता शपथ छात्र/छात्राओं को दिलाई ।
एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ० गिरजेश कुमार ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में करिश्मा ,देवकी ,सायना ,संतोषी, रोशनी ,प्रियंका ,मुस्कान ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। रोशनी एवं दिव्या ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात दर्शन, रोशनी , कारन,बद्रीप्रसाद तथा आशीष ने स्वच्छता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रकाश चंद,डॉ० विनय श्रीवास्तव, डॉ नवीन राम, डॉ मुक्ता तथा सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ० नीतू थपलियाल ने किया।