गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने तम्बाकू के दुष्प्रभावों से आम लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया।
शुक्रवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित संगोष्ठी का प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। आज की युवा पीढ़ी तेजी से इसकी जद में आ रही है।
उन्होंने कहा कि युवा में नशा/जज्बा सकारात्मकता का होना चाहिए। राष्ट्र और समाज के लिए कुछ करने का होना चाहिए। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने विश्व स्तर और भारत में तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जोर देकर कहा कि आम लोगों को इसको लेकर जागरूक करना होगा। ताकि समाज में तम्बाकू के उन्मूलन हेतु माहौल बन सकें। कार्यक्रम के अंत में भूगोल विभाग की प्रयोगात्मक परीक्षक के तौर पर आये डॉ0 प्रेम सिंह राणा ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। साथ ही साथ छात्र/छात्राओं का आहवान किया कि आप अपने आस पास नशा न करने के लिए जागरूक कीजिए।
इस कार्यक्रम में डॉ. इंद्र सिंह कोहली, डॉ प्रकाश, डॉ निशा, डॉ0 नीतू थपलियाल, डॉ0 मुक्ता कनवाल, तथा सभी प्राध्यापक एवं सभी कर्मचारी वर्ग उपस्थिति रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ0विनोद फर्स्वाण ने किया।