गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला की वार्षिक क्रीड़ा समारोह संपन्न
संगीता और आयुष चैंपियन घोषित
तीर्थ चेतना न्यूज
डोईवाला। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डोईवाला का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह संपन्न हो गया। छात्रा वर्ग में संगीता बिष्ट और छात्र वर्ग में आयुष को चैंपियन घोषित किया गया।
दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह का बुधवार को उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक डॉ आनंद सिंह उनियाल, एवं सह निदेशक डॉ ममता नैथानी ,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ देवेश प्रसाद भट्ट जी व क्रीड़ा सचिव श्रीमती पूनम रावत ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
क्रीड़ा समारोह के तहत विभिन्न खेल प्रतिस्पर्द्धाएं आयोजित की गई। प्रतिस्पर्द्धाओं में कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। समारोह के तहत 100,200,400,800, मीटर, रिले रेस, ऊंची कूद, लंबी कूद, चक्का फेंक, भाला फेंक, गोला फेंक प्रतिस्पद्धाएं आयोजित की गई।
इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डीपी भटट ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे स्वस्थ जीवन के लिए लाभदायक बताया। समापन सत्र में सत्र के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉ दिनेश चंद्र नैनवाल जी द्वारा विजेता छात्रों को पुरूस्कार दे कर किया गया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में ओवर आल चौंपियंस छात्रा वर्ग संगीता बिष्ट, एवं छात्र वर्ग में आयुष् रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ राखी पंचोला ने किया एवं कार्यक्रम के अंत मे क्रीड़ा सचिव श्रीमती पूनम रावतने महाविद्यालय के सभी अतिथियों, प्राध्यापकों व कर्मचारीगण का धन्यवाद ज्ञापित किया स कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक कर्मचारीगण तथा छात्र छात्राएं उपस्तिथ रहे।