गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर में जयंती पर यादि किए गए कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद
डाकपत्थर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाकपत्थर में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद को उनकी जयंती पर याद किया गया। हिन्दी विभाग के बैनर तले निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
आज कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती है। देश भर में साहित्यकारों ने उन्हें नाना कार्यक्रमों के माध्यम से याद किया। इसी क्रम में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाकपत्थर के हिन्दी विभाग ने ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से महान साहित्यकार को याद किया।
साहित्य और भारतीय संस्कित विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। हिन्दी विभाग की विभागीय परिषद की संयोजिका डा. नीलम ध्यानी ने बताया कीर्ति डोभाल ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. जीआर सेमवाल, हिन्दी के विभागाध्यक्ष डा.अरविंद कुमार अवस्थी और हिन्दी परिषद के सदस्य डा. पूरण सिंह चौहान ने निबंध प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले छात्र/छात्राओं की हौसलाफजाई की।