गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर के प्रोक्टोरियल बोर्ड की बैठक

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर के प्रोक्टोरियल बोर्ड की बैठक
Spread the love

डाकपत्थर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाकपत्थर में अनुशासन समेत अन्य मुददों पर प्रोक्टोरियल बोर्ड की बैठक में तमाम निर्णय लिए गए। इसके अलावा कॉलेज परिसर में हरेला पर्व के तहत पौधा रोपण किया गया।

म्ंगलवार को प्रिंसिपल प्रो. जी आर सेमवाल के दिशा निर्देशन में नमामि गंगे योजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर आर पी बडोनी के नेतृत्व में कॉलेज परिसर में फलदार पौधे जैसे अमरुद, जामुन, आंवला, आम एवं छायादार पौधे जैसे बांस, पीपल, तेजपत्ता आदि के पौधों को लगाया गया।

नमामि गंगे कार्यक्रम की थीम ’सेल्फी विद प्लांट’ रखी गई, जिसके अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। प्राचार्य द्वारा सभी छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापक वर्ग को पौधों के रखरखाव एवं इसे जिम्मेदारी पूर्वक बड़ा करने के प्रति जागरूकतापूर्ण संदेश दिया गया, साथ ही उन्होंने समस्त छात्र छात्राओं को इनके प्रति अपनी समानुभूति पूर्ण दृष्टि डालने के लिए प्रेरित भी किया।

नोडल अधिकारी डॉक्टर आर पी बडोनी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को धरातलीय प्रयासों की जरूरत है। इस मौके पर प्रो. आर एस गंगवार, डॉ अरविंद अवस्थी,डॉ राखी डिमरी डॉ रोशन केस्टवाल, डॉ आसाराम बिजलवान, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ माधुरी रावत, डॉ पूरण सिंह चौहान, डॉ जयश्री, एन सी सी अधिकारी डॉक्टर अमित गुप्ता, एन एस एस वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर राजकुमारी भंडारी, कार्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनमोहन सिंह, थान सिंह, आदि उपस्थित रहे।

इसके पश्चात महाविद्यालय संरक्षक प्राचार्य द्वारा शास्ता मंडल/अनुशासन समिति के संयोजक डॉ राखी डिमरी व सदस्यों के द्वारा महाविद्यालय में अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने हेतु बैठक आहूत की, जिसमें उन्होंने संयोजक व सदस्यों को कॉलेज में नवागन्तुक छात्र छात्राओं में अनुशासन, ड्रेस कोड व पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से गतिमान रहे, आदि बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा की गई।

इस बैठक के उपरांत स्नातक प्रथम वर्ष, प्रवेश समिति के संयोजक डॉ आशा राम बिजल्वाण(कला वर्ग), डॉ विजय सिंह नेगी (वाणिज्य विभाग), डॉ राखी डिमरी(विज्ञान सी बी जेड ग्रुप) एवं डॉ रोशन केस्टवाल (पी सी एम ग्रुप) व सदस्यों के साथ बैठक संपन्न की गई, जिसमें नव प्रवेशार्थी छात्र छात्राओं के प्रवेश के लिए क्या क्या समय सीमा व दिशा निर्देशन होंगे उसके लिए संयोजक व सदस्यों के साथ नियमावली सुनिश्चित की गई। अंतिम बैठक प्राचार्य द्वारा मीडिया प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ दीप्ति बगवाड़ी व सदस्यों के साथ संपन्न की गई, जिसमें उन्होंने संयोजक व सदस्यों को महाविद्यालय संबंधी सूचनाओं को समय पर प्रकाशित करने एवं शासनादेश अनुपालन में विभाग द्वारा सम्पन कार्यक्रमों की सूचना संकलन व प्रसारण हेतु महत्वपूर्ण नियम सुनिश्चित किए।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *