गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में स्वच्छता ही सेवा के तहत जागरूकता रैली
तीर्थ चेतना न्यूज
अगस्त्यमुनि। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, अगस्त्यमुनि में स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें एनएसएस के स्वयं सेवियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा के तहत राज्य में स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, अगस्त्यमुनि में नमामि गंगे एवं एनएसएस संयुक्त बैनर तले स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दलीप सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। रैली नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ ममता भट्ट एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर से जवाहर नगर के मुख्य बाजार तक निकाली गई।
स्वच्छता रैली में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं द्वारा बैनर, तख्तियों एवं उद्घधोषो के माध्यम से आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।