देहरादून। राज्य सरकार ने गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, द्वारहाट और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, पिथौरागढ़ के निदेशक को हटा दिया है। दोनों कॉलेजों में प्रशासक तैनात कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, द्वारहाट, अल्मोड़ा के कार्यवाहक निदेशक प्रो.बीएम मिश्रा और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, पिथौरागढ़ के निदेशक प्रो. अवनीश एस. विद्यार्थी को शासन ने तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। दोनों के खिलाफ शासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी।
उक्त दोनों इंजीनियरिंग कॉलेज में क्रमशः अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों को प्रशासक तैनात किया गया है। प्रो. बीएम मिश्रा को उनके मूल कॉलेज यानि गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, घुड़दौड़ी, पौड़ी के लिए कार्यमुक्त होने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रो. अवनीश एस. विद्यार्थी अग्रिम आदेशों तक डीएम, पिथौरागढ़ के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। शासन के इस एक्शन को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं।