गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज त्यूणी में बनेगा गर्ल्स हॉस्टल, सीएम ने किया शिलान्यास
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, त्यूणी के लिए स्वीकृत गर्ल्स हॉस्टल का प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑनलाइन शिलान्यास किया। इसके साथ ही कॉलेज को प्रयोगशाला उपकरण /साज सज्जा के लिए आज 12 लाख आवंटित किए गए है।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, त्यूणी ने साढ़े पांच करोड़ की लागत से गर्ल्स हॉस्टल बनेेगा। रविवार को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत और सांसद माला राज्य लक्ष्मी की मौजूदगी में इसका शिलान्यास किया।
इसके अलावा शासन से कॉलेज के लिए प्रयोगशाला उपकरण /साज सज्जा के लिए आज 12 लाख रुपये प्राप्त हुए। ऑनलाइन शिलान्यास और धनराशि वितरण कार्यक्रम में कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. अंजना श्रीवास्तव मौजूद रही।