गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज थत्यूड़ में नशे के दुष्परिणामों पर कार्यशाला

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, थत्यूड़ में नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे के दुष्परिणामों पर आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने बताया कि व्यक्ति और फिर समाज को नशा किस तरह से प्रभावित करता है।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, थत्यूड़ के एंटी ड्रग सेल द्वारा थत्यूड पुलिस विभाग एवम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशला का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 उर्वशी पंवार के निर्देशन में किया गया। जिसमे सामुदायिक स्वास्थय के चिकित्साधिकारियों डॉ0 निशांक व डॉ0 राहुल, द्वारा नशे के दुष्प्रभावों के विषय में बताते हुए नशे की लत से छुटकारा पाने के उपायों के बारे में भी बताया गया।
थानाध्यक्ष एस. पी. चमोली जी ने युवावर्ग में बढ़ते हुए नशे के विषय में बताया साथ ही यह भी बताया कि किस प्रकार नशा मुक्ति केंद्रों में ज्यादातर रोगी युवा वर्ग आ रहा है । साथ ही उत्तराखण्ड राज्य में नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु अपील की गई।
प्रो. कंचन द्वारा छात्र छात्राओं को नशा के नकारात्मक प्रभाव एवम मुक्ति हेतु किस प्रकार कार्य योजना बनाए इस विषय पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के अंत में डॉ0 संगीता सिदोला द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों को नशा ना करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 नीलम प्रहरी द्वारा किया गया। अंत मे कार्यक्रम का विधिवत समापन प्रभारी प्राचार्य डॉ0 पंकज पांडेय द्वारा किया गया । कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रध्यापक डॉ0 राजेश सिंह,डॉ0 संदीप कश्यप,डॉ0 संगीता कैंतुरा,डॉ0 अखिल गुप्ता,डॉ0 रवि चन्द्र,डॉ0 बिट्टू सिंह,डॉ0 संगीता खड़वाल, डॉ0 अंचला नौटियाल, डॉ0 उमा पपनोई, डॉ0 निलंजना राजपूत, सहित गैर शिक्षण कर्मचारी एवम् महाविधालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।