गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम

ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में कारगिल विजय दिवस पर देश के सर्वोच्च न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सैनिकों की वीरता पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रिंसिपल प्रो. छाया चतुर्वेदी द्वारा वीर शहीदों को श्रृद्धांजलि के साथ हुआ। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती गुंजन जैन ने पी0 पी0 टी0 के माध्यम से छात्र छात्राओं को शौर्य दिवस तथा कारगिल विजय दिवस के मनाये जाने के प्रयोजन, ऑपरेशन वाइटटाइगर आदि के बारे मे विस्तार से बताते हुए कारगिल युद्ध मे शहीद हुए वीरो की वीरता पर भी प्रकाश डाला।
प्रिंसिपल प्रो.छाया चतुर्वेदी ने कहा कि देश के वीर जवानों के बलिदान् के फलस्वरूप ही एक आम नागरिक चैन की सांस ले पाता है। उन्होने पर्यावरण के संवर्धन हेतु भी जागरूक होने का आह्वान किया।
संचालन संजय कुमार ने किया। ओमवीर तथा डा0 तनु आर बाली ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर केंद्र सिंह, मुकेश रावत, राजेन्द्र सिंह, विकास, सुभाष तथा समस्त छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।