गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में नई शिक्षा नीति 2020 पर वेबिनार

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में नई शिक्षा नीति 2020 पर वेबिनार
Spread the love

ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं को को नई शिक्षा नीति 2020 से अवगत कराने हेमु वेबिनार आयोजित किया गया। इसके माध्यम से विशेषज्ञों ने छात्रों को इससे जुड़ी तमाम आधारिक जानकारियां दी।

यूजीसी की गाइल लाइन के मुताबिक गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में गुरूवार को नई शिक्षा नीति 2020 पर वेबिनार आयोजित किया गया। इसमें नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं को विशेषज्ञों ने तमाम जानकारी दी। मुख्य वक्ता डा. राम भरोसे, असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी) , राजकीय महाविद्यालय, पोखरी क्वीली द्वारा छात्रों को नयी शिक्षा नीति 2020 से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

उन्होंने कहा की पहाड़ी परिवेश के छात्रों के समक्ष अनेकों चुनौतियों के कारण छात्रों को सुनियोजित तरीके से विषय संयोजन करना चाहिए तथा नयी शिक्षा नीति कई बदलावों के साथ छात्रों के लाभ तथा कौशल विकास को ध्यान मे रखकर बनायी गयी है।

कॉलेज की प्रिंसिपल डा0 छाया चतुर्वेदीकी अध्यक्षता में आयोजित वेबिनार उन्होने कहा कि महाविद्यालय छात्रों की बेहतरी के लिए प्रयासरत है। वेबिनार का संचालन करते हुए ओमवीर ने कहा कि कॉलेज छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु प्रतिबद्ध है।

वेबिनार के अंत मे डा0 रेखा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वेबिनार में महाविद्यालय के समस्त वरिष्ठ प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र छात्राओ तथा चंद्रबदनी महाविद्यालय से डा० प्रताप सिंह बिष्ट, डा० रेनू देवी, मजरा महादेव से डा सुरेश, काशीपुर महाविद्यालय से डा० रीता देवी , खाड़ी महाविद्यालय से डा० प्रियंकाघिल्डियाल तथा माही, सुमन, आशु सिंह, अंशिका रयाल, मनीषा दवान, काजल, पूनम आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *