गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पौखाल में रन फॉर फिट इंडिया का आयोजन

पौखाल। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पौखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में ’रन फ़ॉर फिट इंडिया’ का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
शुक्रवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.ए. एन. सिंह ने रन फॉर फिट इंडिया के तहत आयोजित दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ में अंशुल ने प्रथम स्थान, नीरज ने द्वितीय स्थान, दीक्षांत ने तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में में किरन, स्नेहा और निकिता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रिंसिपल प्रो.ए. एन. सिंह जी ने रन फ़ॉर फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत ,दौड़ प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। प्राचार्य जी ने सभी को अवगत कराते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ हमे स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना है। इसके लिये फिट रहना बहुत जरूरी है।
कहा कि फिट रहने के लिए रोज सुबह योगाभ्यास करना चाहिए, सात्विक भोजन करना चाहिए, बुरे व्यसनों से दूर रहना चाहिए। जब हम फिट होगें तो इंडिया भी फिट होगा। फिट रहने के लिए अपने आस पास के लोगो को जागरूक करना भी हमारी ही जिम्मेदारी है।
जनपद स्तर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित क्विज़ प्रतियोगिता में महाविद्यालय की हिमांशी और अंजली ने क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। दोनों छात्राओं का महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकों द्वारा स्वागत किया गया।
प्राचार्य जी ने अंत मे कहा कि सभी स्टूडेंट्स को मेहनत से पढ़ाई करनी है और ऐसे ही महाविद्यालय का नाम रोशन करना है। इस मौके पर डॉ. संदीप कुमार, डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. बी.आर.भद्री, एन. एस. एस. प्रभारी डॉ. अंधरूति शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. के. एल.गुप्ता, कर्मचारी मनोज सिंह राणा अनिल सिंह, राजपाल सिंहरोशन लाल, गंभीर एवं रेनू, अंजली, हिमांशी, नीरज, प्रियंका, दीक्षान्त, प्रिया, अंशुल आदि छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।