गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर की एनएसएस इकाई का शिविर संपन्न

तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर स्वयं सेवियों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया।
10 फरवरी को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. राजेश कुमार उभान, ग्राम प्रधान चंद्रमा पुंडीर और बीडीसी सुरेंद्र सिंह पुंडीर ने शिविर का शुभारंभ किया था। शुक्रवार को स्वयं स्वयं की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ एनएसएस शिविर संपन्न हो गया।
जिला उधोग केंद्र के असिस्टेंट मैनेजर ओम प्रकाश जोशी समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मुख्य अतिथि का प्रिंसिपल प्रो. उभान और कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार ने बैंज अलंकरण एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया मुख्य अतिथि जोशी ने समाज में फैली बुराइयों को दूर करने में स्वंयसेवियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया, साथ ही कहा कि समाज में फैली बुराइयों को दूर कर हम अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं।
जोर देकर कहा कि हमें समाज और राष्ट्र के लिए कुछ बेहतर करना है तो पहले हमें स्वयं सक्षम बनना होगा, क्योकि सक्षम व्यक्ति ही समाज और राष्ट्र की सेवा कर सकता हैं प् साथ ही उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव भी स्वंयसेवियों के साथ साझा किये जिससे सभी छात्र/छात्राओं में एक नया उत्साह दिखाई दिया और पूरा हाँल स्वंयसेवियों की तालियों से गूंज उठा।
इस मौके पर प्राचार्य प्रो. उभान ने बताया कि एन.एस.एस का मूल उद्देश्य छात्र/छात्राओं को समाज सेवा से जोड़ने के साथ साथ समाज को जागरूक बनाना भी है प् यदि हमें जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो अनुशासित रहते हुए कठिन परिश्रम करना चाहिए प् साथ ही कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों जैसे युवाओं मे बढ़ती नशा प्रवृति, स्वच्छता, बालिका शिक्षा और प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले दुस्प्रभाव, पर्यावरण/जल संरक्षण के प्रति हमे स्वंय के साथ साथ अपने आस पास के आमजन को भी जागरूक करना होगा तभी हम सही तरीके से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ सकते है ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. संजय कुमार ने शिविरार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया, और साथ ही शिविर के दौरान किए गए कार्यों को बताया प् श्री ओम प्रकाश जोशी द्वारा शिविर मे बेहतर काम करने वाले वाले छात्र/छात्राओं को प्रमाण-पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया।
समापन समारोह में स्वंयसेवी छात्र/ छात्रओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए। इस मौके पर स्वयंसेवियों ने अपने सात दिवसीय विशेष शिविर के अनुभव साझा किए। अजय, भूपेंद्र एव श्रीमती रमा बिष्ट द्वारा शिविर मे विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
इस मौके पर डॉ. उमेश चन्द्र मैठानी, डॉ. राजपाल सिंह रावत, डॉ. संजय महर, डॉ. हिमांशु जोशी, डॉ. नताशा, डॉ. राकेश नौटियाल, डॉ. विक्रम बर्त्वाल, डॉ. जितेन्द्र नौटियाल, डॉ. चंदा नौटियाल, डॉ. शैलजा रावत, के साथ सभी स्वंयसेवक उपस्थित रहे।