गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर में होगी बीसीए और बीबीए की पढ़ाई
संबद्धता हेतु विश्वविद्यालय की टीम ने किया निरीक्षण
तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर में स्वीकृत बीसीए और बीबीए की पढ़ाई का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए विश्वविद्यालय की टीम ने संबद्धता हेतु कॉलेज का निरीक्षण किया।
शासन ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर में बीसीए तथा बीबीए विषय स्वीकृत किए हैं। पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए विश्वविद्यालय से संबद्धता एवं स्वीकृति अनिवार्य होती है ।
इस क्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान की सक्रियता के चलते विश्वविद्यालय द्वारा पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए निर्धारित मानकों के मूल्यांकन के लिए निरीक्षण समिति को गठित कर आज महाविद्यालय में निरीक्षण के लिए भेजा गया।
प्रोफेसर ए के तिवारी के संयोजकत्व में गठित संबद्धता निरीक्षण समिति में डॉ. चतर सिंह नेगी, प्रो. वाई पी रैवानी, डॉ अरुण कुमार सिंह राजकीय महाविद्यालय खाड़ी सदस्य के बतौर निरीक्षण में शामिल रहे। पाठ्यक्रमों की विश्वविद्यालय से संबद्धता के लिए आंतरिक निरीक्षण समिति के समन्वयक डॉ राजपाल सिंह रावत विभाग प्रभारी वाणिज्य, डॉ हिमांशु जोशी सहायक प्राध्यापक वाणिज्य एवं डॉ देवेंद्र कुमार सहायक प्राध्यापक बीसीए , डॉ ज्योति शैली ने बतौर सदस्य विश्वविद्यालय की निरीक्षण समिति को कार्यों के निष्पादन में विशेष योगदान दिया।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. राजेश कुमार उभान ने निरीक्षण समिति के मूल्यांकन के उपरांत संतोष व्यक्त करते हुए शीघ्र ही बीसीए, बीबीए व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के संचालन की आशा व्यक्त की है। पाठ्यक्रमों के संचालन पर उन्होंने इसे रोजगार सृजन की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. विक्रम सिंह बर्त्वाल डॉ विजय प्रकाश भट्ट डॉक्टर उमेश चंद्र मैठानी ,डॉ संजय कुमार विशेष रुप से निरीक्षण समिति के साथ बने रहे।