नानकमत्ता डिग्री कॉलेज में टीकाकरण शिविर, सम्बद्धता हेतु विवि की टीम ने किया निरीक्षण

नानकमत्ता। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नानकमत्ता में कोविड टीकाकरण शिविर में प्राध्यापकों छात्र-छात्राओं और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने बूस्टर डोज लगाया। इसके अलावा सत्र 2022-23 की अस्थायी सम्बद्धता विस्तारण हेतु कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम ने कॉलेज का निरीक्षण किया।
गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नानकमत्ता में कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इसमें दर्जनों छात्र/छात्राओं और प्राध्यापकों को टीका का बूस्टर डोज लगाया। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. अंजला दुर्गापाल ने स्वास्थ्य विभाग और टीकाकरण टीम का आभार व्यक्त किया।
प्रिंसिपल प्रो. दुर्गापाल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निकट भविष्य में कॉलेज में एक और शिविर लगाने का अनुरोध किया। ताकि अधिक से अधिक छात्र/छात्राएं इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने छात्र/छात्राओं का आहवान किया कि वो लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
शिविर को सफल बनाने के लिए डा. विद्या शंकर शर्मा, डा. दर्शन सिंह मेहता, प्रो. मृत्युंजय शर्मा आिदि ने व्यवस्थाएं बनाई। इस मौके पर डा. स्वाति पंत, डा. ललित सिंह बिष्ट, डा. सीमा कौर, मौ. रजा, अनिता कौर, विकास सिंह आदि मौजूद थे।
इसके अलावा सत्र 2022-23 की अस्थायी सम्बद्धता विस्तारण हेतु कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम ने कॉलेज का निरीक्षण किया। टीम में प्रो. आरसी जोशी, प्रो. एबी मेलकानी, उच्च शिक्षा के प्रतिनिधि डा. आरसी पुरोहित शामिल थे। इस मौके पर डा. मोनिका बिष्ट, डा. ममता, डा. स्वाति टम्टा आदि मौजूद थे।